In a world that is becoming increasingly interconnected, the power of inclusivity cannot be underestimated. Embracing diversity and fostering a sense of unity among individuals from different backgrounds, cultures, and identities has the potential to create a more vibrant, equitable, and harmonious society. When the digital world was introduced, the silver lining on the digital cloud was transparency, equal citizenship in the online world and transcendence of borders. In the ever evolving landscape of technology today, digital access, empowerment and transformation is the only hope for millions of individuals living at the edge of darkness- especially the ones living in remote and underserved areas with little or no access to the online world. Imagine the following scenarios: Read More
Lepcha language is a language spoken by the Lepcha people in Sikkim, West Bengal, Nepal, and Bhutan. Despite several spirited attempts to preserve the language, Lepcha has already effectively been lost in most places. Gideon Tasa, a linguist joins us in a conversation about his attempt to revive, popularise and mainstream the language.
मैं भरतपुर राजस्थान की रहने वाली हु मेरा नाम अतैया है मेरा एजुकेशन का जो स्तर है वो फैमिली पूरी एडुकेटेड है उसमें कभी कोई दिक्कत नही आई। सिर्फ अगर कही पछपात मिला तो वो लड़के और लड़की के बीच मिला वो भी समाज मे फैमिली में नही मिला और भी बहुत सारे इशू आते है दो धर्मो के बीच आ जाते है या फीमेल या मेल के बीच आ जाते है। तो उनमें मुझे स्कूल की ओर से ही पार्टिसिपेट करने की बहुत ज़्यादा ख़्वाहिश थी। मेरे टीचर हमेशा मुझे आगे रखते थे, इस वजह से मुझे आदत सी हो गयी थी शायद इसी वजह से मैं हर कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करती आ रही हूं। जैसे अशिफ़ा हत्याकांड हुआ तो हमने कैंडल मार्च निकाला था जिसमे सभी लड़के थे मैं अकेली लड़की थी। फैमिली की ओर से कुछ इशू आये थे लेकिन मैंने अपने आपको आगे बढ़ने के लिए कदम उठाया। मेरी कहानी यही है कि मैं कविता के माध्यम से अपनी बात को समझाउंगी।
“ना करो बहस हार जाओगे
हुस्न इतनी बड़ी दलील नही”
हाथ की लकीरों और सितारों की चाल और तोते की फाल पढ़ कर फेकने वाले दलाइल पेश करने के बजाय हमे किस्से और कहानियां सुनाएंगे लेकिन मैं ये कहती हूं कि ” कामयाबी किस्मत से नही मेहनत से मिलती है” Read More
We are expanding our reach to serve the most marginalized communities across India. Donate to our Digital Daan initiative and help us expand to unreached and unconnected communities.
info@defindia.org | def@defindia.net