मैं पुंती कुमारी बिहार के पटना जिले के टड़वा गांव की रहने वाली हूं, मेरी उम्र 21 साल हो रही हैं| में अभी डिजिटल एंपारमेंट फाउंडेशन की डिजिटल स्वराज फेलॉशिप में पिछले साल जुलाई 2023 से फेलॉशिप कर रही हूं, जिसमें ट्रैनिग के लिए मैं कर्नाटक मैसूर में परीक्षण लिया जो कि एक सप्ताह की रही उसके बाद ग्रामीण विसर्जन के लिए हमें राजस्थान के अलवर जिले जाने के लिए चयनित किया गया एक महीने राजस्थान के गांव में फिल्ड विजिट किया डीएफ के कामों को देखा व सीखा नये चीजों का अध्ययन किया पूरे एक माह तक उसके बाद दिल्ली में ऑफिस का काम सीखा व मेरा एप्प में किस तरह नये योजनाओ को जोड़ा जाता हैं वह सीखा उसके बाद मेरी बेस्ट लूकेशन मध्य प्रदेश के नीमच जिले के टाटा पावर प्रोजेक्ट में रखा गया | जिसमें मुझे टोटल 11 सेंटर खोलने हैं, एक भगवानपुरा में टाटा पावर प्रोजेक्ट में और 10 सेंटर वन थौजेंट टारगेट वाले पीडब्ल्यूडी वाले प्रोजेट अभिषेक सर के माध्यम से नीमच में हमारी काम अच्छी चल रही हैं, नीमच के डिकेंन में में रहती हूं जो की नगर पालिका में आती हैं, यह पर फिल्ड में आने-जाने के लिए वाहन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं उसके बाद भी हमने अपना काम शुरू रखा हैं मेरी काफी पहचान बन गई हैं लोग मुझे जानते है, और अभी तक 5 सूचना प्रोनॉर को सिलेक्ट किया हैं सभी लोग कंप्यूटर का कोर्स कर रहे हैं व मैं उनके घरों तक जाकर उनको कंप्यूटर,डिजिटल सेवा की परीक्षण दे रही हूं, गांव में पढ़े – लिखे व्यक्तियों की संख्या बहुत कम हैं तो उनको शिक्षा को लेकर जागरूक कर रही हूं, और डिजिटल स्वराज फेलॉशिप से जुड़ कर नये-नये चीजे सीखने व देखने को मिल रहा हैं| डीएफ की एक अच्छी पहल रही हैं इस फेलॉशिप को लेकर जो 10 फेलो को अलग–अलग कार्यों में अध्ययन करवा रही हैं| डीएफ के कार्यों से काफी लोगो को डिजिटल सेवाएं प्रदान किया जा रहा हैं, जिससे ग्रामीण लोग खुश हैं, उनको डिजिटल सेवाएं गांव में ही मिल पा रही हैं|
Related posts