कालबेलिया जनजाति आज भी किसी जादू के इंतजार में
वैसे तो घुमंतू संपेरा जनजाति और पंचसितारा होटल का कोई रिश्ता तो नहीं, लेकिन 18 जुलाई की शाम एमबिलियंथ अवॉर्ड्स समारोह के दौरान दिल्ली के एक पंचसितारा होटल में जिसतरह इस जनजाति ने कालबेलिया नृत्य के जरिए शमां बांधा उसे देखने वाले भौंचक्के रह गए। दरअसल, कालबेलिया, राजस्थान में सपेरा जाति की एक मशहूर नृत्य…